Dhanbad News: पुलिस झरिया थाना में कई लोगों से कर रही पूछताछDhanbad News: निरसा में अवैध लॉटरी टिकट छापाखाना का भंडाफोड़ होने के बाद शुक्रवार को झरिया पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने देर शाम झरिया पोद्दार पाड़ा, बाटा मोड़, भगतडीह, कतरास मोड़ आदि क्षेत्रों से प्रतिबंध लॉटरी टिकट बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर झरिया थाना में पूछताछ कर रही है. बाटा मोड़ से किसी झुनझुनवाला गिरोह के आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ चल रही है. पुलिस की छापेमारी के बाद से अवैध लॉटरी टिकट बेचने वालों में हड़कंप मच गया है.
कुछ लोगों से चल रही है पूछताछ : थानेदार
इस संबंध में पूछे जाने पर झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन से बताया कि फिलहाल क्षेत्र से बाहर हैं. मामले की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है.झरिया थाना के बाहर जुटी रही पैरवीकारों की भीड़
सूत्रों के अनुसार झरिया बाटा मोड़ पर अनिल नमक युवक द्वारा अवैध लॉटरी की बिक्री की जा रही थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. छापेमारी के बाद झरिया थाना के बाहर देर रात तक पैरवीकारों की भीड़ जुटी रही. बताया जाता है कि झरिया में खुलेआम अवैध लॉटरी टिकट की बिक्री होती है. अवैध लॉटरी टिकट विक्रेताओं के बीच अक्सर विवाद होते रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है