रेल अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब ड्रेसिंग के दौरान फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा अचानक गिर गया. यही नहीं, उसी के साथ एक कुत्ता भी ऊपर से गिरा, जो पास में खड़ी मरीज के परिजन पर आकर गिरा. इस हादसे में मरीज की परिजन अंजली को चोटें आयी हैं. घटना के वक्त ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज की ड्रेसिंग चल रही थी. गनीमत रही कि पास में लगी सीआर मशीन पर सीलिंग नहीं गिरी, वरना गंभीर तकनीकी खराबी और मरीज की जान को खतरा हो सकता था. सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारी आइओडब्ल्यू-1 रतन शंकर मौके पर पहुंचे. जांच के बाद पाया गया कि ऑपरेशन थियेटर की वेंटिलेशन यूनिट टूटी हुई थी, जिससे आवारा कुत्ता अंदर प्रवेश कर गया. उसी कुत्ते के कारण फॉल्स सीलिंग टूटकर नीचे गिर गया. हादसे के बाद ऑपरेशन थियेटर के वेंटिलेटर बंद कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है