बहन से बदसलूकी करने पर बड़े भाई ने पुराना के रहने वाला राज खान को थप्पड़ मारा, तो उसने बदला लेने के लिए छोटे भाई साहिल सुरी को चाकू घोंपकर मार डाला. बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे फाटक के समीप शनिवार की रात मनईटांड छठ तालाब के निकट रहने वाला साहिल सुरी हत्याकांड में मृतक की मां श्रीमती देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने राज खान और उसके अन्य साथियों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस के पास मामले का सीसीटीवी फुटेज भी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
साहिल और राज खान की थी पुरानी दोस्ती :
मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि साहिल और राज खान की पुरानी दोस्ती था. कुछ माह पहले साहिल उसे लेकर बिहार स्थित अपने गांव गया था. वहां पर उसकी बहन के अलावा परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे. इस दौरान राज खान ने उसकी बहन से एक बार बदसलूकी की. इसकी जानकारी साहिल के बड़े भाई को जानकारी मिली, तो उसने राज को एक थप्पड़ मारा था. इसपर राज खान ने कहा कि तुम्हारे गांव आये हैं, तो तुम लोग मारपीट कर रहे हो. धनबाद चलो तो बताते हैं. इसके बाद यहां आकर उसने घटना को अंजाम दिया.हत्या करने के उद्देश्य से ही आया था आरोपी :
पुलिस ने बताया कि साहिल स्टेशन पर पानी बोतल सप्लाई करने का काम करता था. शनिवार की दोपहर पहले स्टेशन पर किसी से मारपीट हुई थी और उसके बाद रात में जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तो उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान साहिल की जेब में एक आइ फोन, एक एंड्रायड फोन और पांच हजार रुपये थे. लेकिन, उसे किसी ने भी नहीं लिया. इससे साफ होता है कि बदला लेने के उद्देश्य से उसकी हत्या की गयी. घायल साहिल को उसकी मां अस्पताल ले जा रही थी, तो उस समय साहिल ने पूरे मामले की जानकारी दी थी. चाकू मारने वाला का नाम भी बताया था.सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा आरोपी का चेहरा :
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस आस पास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें घटना क्रम साफ दिख रहा है उसमें एक युवक दिख रहा है जिसमें उसका चेहरा साफ दिख रहा है. वहीं पुलिस अब राज खान के अलावा उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.अत्यधिक खून निकलने से हुई साहिल की मौत : सोमवार को एसएनएमएमसीएच में साहिल सुरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ. चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक खून निकलने की वजह से साहिल की मौत हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है