23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगंज : सड़क हादसे में कोयला कारोबारी की मौत

राजगंज : सड़क हादसे में कोयला कारोबारी की मौत

राजगंज-कतरास मार्ग पर धावाचिता पंचायत सचिवालय के पास सोमवार की रात करीब 10.45 बजे सड़क दुर्घटना में एक कोयला व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कतरास के फुलवार क्षेत्र निवासी प्रशांत कुमार सिन्हा के रूप में की गयी. खबर मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर सरकारी एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. बताया जाता है कि प्रशांत अपनी बाइक जेएच 10एडी 9577 से राजगंज से कतरास रोड पर आगे जा रहा था. धावाचिता पंचायत सचिवालय के ठीक सामने सड़क के विपरीत ओर एक अज्ञात वाहन के धक्के से वह हवा में लहराते हुए बीच सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो टुकड़ों में बंट गयी. मृतक हेलमेट पहने था. सामने से देखने पर प्रतीत हो रहा था कि उसका हेलमेट फट गया था और सिर में काफी चोट लगी थी.

शिक्षिका का पुत्र था प्रशांत डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

राजगंज-कतरास मार्ग के धावाचिता के पास सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना में प्रशांत कुमार सिन्हा नामक युवक की मौत के बाद जांच करने पर पुलिस को घटनास्थल से काफी दूर तक वाहन का शीशा गिरा मिला. वहीं मांस के लोथड़े भी इधर-उधर बिखरे थे. काफी दूर तक एक वाहन के टायर के गहरे दाग भी दिखाई दे रहे थे. अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाइक की जिस वाहन से टक्कर हुई है, उसमें फंसकर वह काफी दूर तक घिसटता चला गया होगा. इतना ही नहीं, घटनास्थल पर बीच सड़क पर प्लास्टिक में बंधा एक टॉर्च व एक छोटा चाकू भी गिरा पड़ा दिखा. संभावना है कि यह सामग्री मृतक के डिक्की में था. बगल में एक गमछा भी मिला है. बताया जाता है कि मृतक फुलवार में किसी कोयला के भट्ठा में कार्यरत था. इन दिनों वह किसी के साथ कोयला के काम से जुड़ा था. इसलिए इसका राजगंज सिक्सलेन पर आना-जाना अक्सर था. मां और पत्नी का लगातार आ रही थी कॉल : मृतक के शव की पॉकेट से जो मोबाइल पुलिस को मिला है, उस पर लगातार काॅल आ रही थी. मोबाइल पर अधिकांश काॅल मम्मी घर व माय लाइफ के नंबर से आ रही थी. यानी संभवत: उसकी मां और पत्नी की कॉलो होगी. फोन काॅल के अनुसार, मृतक के घर नहीं पहुंचने पर उसकी मां व पत्नी काफी परेशान थी. मृतक की लगभग देढ़- दो साल पहले श्रीरामपुर विवाह हुआ था. एक लगभग दो माह का बच्चा भी है. मृतक की मां धारकिरो के एक विद्यालय में कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel