Dhanbad News: लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल ने हरिणा स्थित ब्लैक डायमंड में रविवार को सावन महोत्सव मनाया. इसमें लायंस फैमली की 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया. महोत्सव में गीत संगीत के साथ-साथ मेहंदी प्रतियोगिता, सावन क्वीन, सावन क्विज, म्यूजिकल चेयर, पिलो पास आदि प्रतियोगिताएं हुईं. सावन के गीतों पर महिलाओं ने जमकर मस्ती की. सावन क्वीन रानी देवी चुनी गयीं. क्लब की ओर से उन्हें अंग वस्त्र व पुरस्कार प्रदान किया गया. फर्स्ट रनर सुमन कुमारी तथा द्वितीय रनर शैली कुमारी को भी सम्मानित किया गया. पिलो पास में विजेता मीरा देवी, म्यूजिकल चेयर में प्रथम शैली कुमारी, द्वितीय सावित्री देवी, तृतीय सुमन शरण तथा चम्मच गेम में विजेता रानी देवी को पुरस्कार काली चरण पाल ने प्रदान किया. मौके पर अध्यक्ष शशिकांत शरण, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार, दीपक प्रसाद, काली चरण पाल, सुमन कुमार, मदन मोहन महतो, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विनोद मिश्रा, पालचन्द्र महतो, आशा शरण, सावित्री पाल, निर्भय रंजन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है