Dhanbad News: ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे केशरगढ़ सी पैच (चमगादड़) में चौथे दिन रविवार को भी बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य जारी रखा. वहीं एनडीआरएफ की टीम ने परेशानियों को लेकर दूसरे दिन भी काम नहीं किया. रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, पर मुआयना कर लौट गयी. इधर, बीसीसीएल की टीम ने मुहाने के पास के एक बड़े चट्टान को हटाने का काम जारी रखा. इस बीच मलवा हटाने के लिए साइट पर लगाया गया पेलोडर खराब हो गया. सोमवार को इसको मरम्मत की बात कही गयी. देर शाम तक अभियान चलाने के बाद टीम लौट गयी. अभियान को लेकर रेस्क्यू टीम के सुपरिटेंडेंट पीआर मुखर्जी ने कहा कि प्रशासन व प्रबंधन के आदेशानुसार मुहाने को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में असुविधा ना हो. रेस्क्यू स्थल पर ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम जीसी साहा, एजीएम कुमार रंजीव, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर रणविजय सिंह, सिक्योरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन, सेफ्टी अधिकारी सुरेश प्रजापति आदि मौजूद थे.
सांसद सीपी चौधरी ने अपने मद से राहत कार्य कराने की अनुशंसा की
इधर, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन को पत्र लिख कर राहत कार्य सांसद मद से कराने को कहा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि राहत कार्य व संसाधनों पर आनेवाला पूरा खर्च उनके सांसद निधि से किया जाये और उनकी अनुशंसा के आलोक में उपायुक्त खर्च के लिए निर्देशित करें. क्योंकि राहत कार्य में विलंब और आज तक किसी प्रकार की सफलता का नहीं मिलना, बीसीसीएल व कोयला माफियाओं की सांठ-गांठ तथा जिला प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह है. ऐसा नहीं करने पर वह झारखंड उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करेंगे, जिसमें जिला प्रशासन के प्रमुख होने के नाते उपायुक्त को प्रमुख पक्षकार बनायेंगे. सांसद ने केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री को पत्र लिखकर एसआइटी गठित कर मामले में जांच व कार्रवाई की मांग की है. सासंद ने झारखंड के मुख्य सचिव व डीजीपी को भी पत्र दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है