23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रात नौ बजे जारी होगा अगले दिन सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक की ट्रेनों का आरक्षण चार्ट

यह बदलाव यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से तय करने और टिकट की स्थिति की जानकारी समय रहते प्राप्त करने में सहायक होगा.

धनबाद. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट जारी करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात नौ बजे ही जारी कर दिया जायेगा. वहीं, दोपहर दो बजे से रात 11:59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए प्रथम चार्ट यात्रा से आठ घंटे पूर्व जारी होगा. हालांकि, दूसरे आरक्षण चार्ट की वर्तमान व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह बदलाव यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से तय करने और टिकट की स्थिति की जानकारी समय रहते प्राप्त करने में सहायक होगा. रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन समन्वय) प्रवीण कुमार द्वारा सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं. बोर्ड ने कहा कि यह व्यवस्था करंट बुकिंग को अधिकतम करने और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से की गई है. यह बदलाव यात्रियों को यात्रा की तैयारी या उसमें बदलाव के लिए अधिक समय प्रदान करेगा और आपाधापी की स्थिति को भी कम करेगा.

धनबाद-उधना स्पेशल की बुकिंग शुरू

यात्रियों की सुविधा के लिए उधना- गया के मध्य चल रही गाड़ी संख्या 09039/ 09040 उधना- गया- उधना स्पेशल की बुकिंग शुरू हो गयी है. इस ट्रेन में एसी कोच नहीं है. स्लीपर की बुकिंग हो रही है. स्पेशल ट्रेन होने के कारण मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस के मुकाबले 175 रुपये अधिक चुकाने होंगे. सप्ताह में एक दिन चलने वाली मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में स्लीपर का भाड़ा 720 रुपये है. धनबाद-उधना स्पेशल में 895 रुपये देने होंगे. हालांकि मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन में अधिकांश दिन नोरूम या फिर लंबी वेटिंग है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन का फायदा यात्रियों को मिलेगा. चार जुलाई से 26 सितंबर तक सप्ताह के हर शुक्रवार को उधना से और छह जुलाई से 28 सितंबर तक सप्ताह के हर रविवार को धनबाद से यह ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन धनबाद से रात 11.50 बजे खुलेगी. तीसरे दिन सुबह 9.40 बजे उधना पहुंचेगी. वहीं उधना से रात 10 बजे यह ट्रेन खुलेगी और तीसरे दिन सुबह आठ बजे धनबाद पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel