एसएनएमएमसीएच, सदर अस्पताल समेत झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मरीज से मिलने अस्पताल पहुंचने वाले परिजनों के लिए बैज सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया. इसके तहत परिजनों को वार्ड के अंदर जाने से पहले बैज दिया जायेगा. वापस लौटने पर परिजनों को बैज वार्ड के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी को जमा कराना होगा. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही द्वारा 13 जून को जारी आदेश पत्र के अनुसार यह फैसला स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है. इसका उद्देश्य अस्पतालों की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करना है. इसमें कहा गया है कि संभव हो तो प्रत्येक सरकारी अस्पताल में सिर्फ दो मुख्य प्रवेश द्वार ही चालू रखें. अनावश्यक भीड़ की रोकथाम, मरीज की सुरक्षा तथा गोपनीयता को लेकर गेट पर जरूरत के अनुसार द्वारपाल या सुरक्षा गार्ड तैनात रखें. इसके अलावा अपंजीकृत कोई भी मीडियाकर्मी/यू-ट्यूबर के प्रवेश पर निषेध रखें. अस्पताल परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है