Dhanbad News : ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने शुक्रवार को महुदा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि थाने की गतिविधि व कार्यकलाप को किस तरह से और भी अच्छा कर सकते हैं, उसका निर्देश दिया गया. रिकॉर्ड व केस की स्थिति की जानकारी ली. जो त्रुटियां पायी गयी हैं, उसे अच्छा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने पूरे थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया. इस दौरान थाना भवन के जर्जर होने के सवाल पर कहा कि थाना प्रभारी बाघमारा अंचलाधिकारी से मिल कर जमीन चिह्नित करायें और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजें, अवश्य थाना का नया भवन बनेगा. मौके पर महुदा अंचल पुलिस निरीक्षक राय सौमेंद्र, पंकज भूषण, महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद, भाटडीह ओपी प्रभारी अनूप कुमार सिंह, खरखरी प्रभारी, एसआइ अब्दुल कलाम, मुकेश कुमार सिंह, एएसआइ विनोद कुमार सिंह, महेंद्र राम, विष्णु साह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है