Dhanbad News : तोपचांची साहोबहियार स्थित बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सभागार में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया. कॉलेज निदेशक परितोष कुमार महतो एवं सुमन महतो ने कहा कि पढ़ने, पढ़ाने के साथ-साथ उत्सव मनाने से जीवन में एक सुखद अनुभूति होती है. इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य, संगीत, नाटक, सावन में जल संचय आदि का लघु नाटक किया गया. महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार महतो, संजय कुमार महतो, बच्चेलाल यादव, डॉ संदीप कुमार, बिनोद कुमार सरोज, नरेश कुमार महतो, रवींद्र कुमार महतो, लालमनी महतो, दिनेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है