धनबाद.
इव सर्कल ग्रुप की ओर से धनबाद क्लब में शनिवार को सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि धनबाद डीआरएम की पत्नी प्रिया मिश्रा थी. कार्यक्रम की थीम ””सावन के रंग जूही के संग”” थी. इसकी शुरुआत शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति से की गयी. इसके बाद रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाओं ने रैंप पर वॉक किया. इसमें अंकिता बनर्जी प्रथम, बर्नाली मुखर्जी द्वितीय और सीमा मोदी तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए संगीतमय शाम व हाउजी गेम का आयोजन किया गया. वहीं दो सिंगरों ने अपनी गीतों से समां बांध दिया. कार्यक्रम में सभी खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन घुमन डांस के साथ हुआ. मौके पर ग्रुप की सदस्य ममता चौधरी, किरण गोयनका, सपना अग्रवाल, आशा डोकानिया, नीना छावडा, बर्नाली गुप्ता, बर्नाली मुखर्जी, अंजना चौधरी आदि थीं.सावन महोत्सव पर यूनियन क्लब में रंगारंग कार्यक्रम
लुबी सर्कुलर रोड स्थित यूनियन क्लब में शनिवार को ‘तेरे बगैर साजन, सावन मजा ना देगा’ थीम पर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह थीं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के लिए मनोरंजन और मेलजोल का एक सुंदर अवसर है. यह ””साजन के बिना सावन अधूरा है”” की भावना को जीवंत करता है. महोत्सव में मेहंदी महकते हाथ, झूला झूलते जज़्बात, सांस्कृतिक रंग मंच, खेलों की मस्ती की पोटली और सेल्फी विद सावन जैसे अनूठे आयोजन शामिल थे. इस दौरान महिलाओं ने सावन क्विज, रस्साकशी और बॉल पासिंग आदि में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. महोत्सव के दौरान हरियाली से सजा मंच और पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साधना सूद ने की. मौके पर सीमा सिंह, सुनीता सहाय, सुमन मित्तल, रेणु सिंह, नीलू अग्रवाल, नीतू श्रीवास्तव, संगीता सिंघल आदि शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है