राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को ले सतर्क है. एसएसपी प्रभात कुमार व अन्य पदाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा टीम ने कार्यक्रम स्थल से लेकर वीवीआइपी मूवमेंट के हर मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं. विशेष शाखा, जिला प्रशासन के अधिकारी के बम निरोधक दस्ता अपना काम कर रहा है.
इन जगहों का लगातार हो रहा निरीक्षण :
एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल, वीवीआइपी मुवमेंट के रूट, अतिथिगृह और अन्य प्रमुख स्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की जा रही है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा के तीन लेयर होंगे. इसमें बाहरी घेरा, मध्य घेरा और नजदीकी सुरक्षा घेरा होगा.प्रस्तावित तीन मार्ग को किया जा रहा दुरुस्त :
सुरक्षा के मद्देनजर सभी होटल, लॉज और अतिथिगृहों की तलाशी ली जा रही है. बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है. राष्ट्रपति के लिए तीन मार्ग को प्रस्तावित हैं. इसमें बरवाअड्डा हवाई पट्टी से सिटी सेंटर होते हुए कार्यक्रम स्थल, बरवाअड्डा मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग होते हुए और तीसरा मार्ग दुर्गापुर से जीटी रोड होते हुए सड़क मार्ग का रास्ता है. ऐसे में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन सभी मार्ग को ठीक कर रहा है.सभी चौक चौराहों व बिल्डिंग पर तैनात रहेगी पुलिस :
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के धनबाद दाैरे को लेकर सभी मार्गों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. उनके कारकेड के गुजरने दौरान किसी भी गली व कनेक्टिंग सड़क से मुख्य सड़क पर आम लोग नहीं आ पायेंगे. सभी कनेक्टिंग सड़क बंद कर दी जायेगी. राष्ट्रपति के गुजरने के बाद ही रास्ता खोला जायेगा. सभी स्थानों पर जवानों की तैनाती होगी. इसके अलावा रास्ते के हर बड़ी बिल्डिंग पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती होगी.दिल्ली से धनबाद पहुंची राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम :
रविवार को राष्ट्रपति की सुरक्षा की टीम धनबाद पहुंच चुकी है. इस टीम में बम निरोधक दस्ता भी है. टीम ने सुरक्षा बिंदुओं पर काम करना शुरू कर दिया है. महामहिम जिस मार्ग से गुजरेंगी, टीम उसका निरीक्षण करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है