23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: देवघर इंटरसिटी से सात बच्चों का किया गया रेस्क्यू

गोड्डा इंटरसिटी से बुधवार की रात सात बच्चों को रेस्क्यू किया गया. सभी बच्चे बिहार के बांका जिले से हैं.

धनबाद.

गोड्डा इंटरसिटी से बुधवार की रात सात बच्चों को रेस्क्यू किया गया. सभी बच्चे बिहार के बांका जिले से हैं. इनमें दो को वयस्क होने के कारण मुक्त कर दिया गया. शेष पांच बच्चों को सेफ शेल्टर के लिए चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बोकारो सहयोग विलेज में आवासित किया गया. सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने बताया झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के शंकर रवानी की ट्रैफिकिंग से संबंधित सूचना पर उन्होंने आरपीएफ एवं चाइल्ड लाइन की टीम को अलर्ट किया. ट्रेन रात को जैसे ही पहुंची, चाइल्ड लाइन की टीम ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ एस 4 कोच से बच्चों को रेस्क्यू किया. गुरुवार को बच्चों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया.

बच्चों के साथ नहीं थे कोई अभिभावक

बच्चों ने बताया कि वे हबीबिया मदरसा, राउरकेला में पढ़ते हैं. हालांकि दो बच्चों के पास कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं थे. बच्चों के साथ कोई अभिभावक भी नहीं थे. हबीबिया मदरसा के संबंध में जांच जारी है. बच्चों के संबंध में बांका जिला से सामाजिक अन्वेषण प्रतिवेदन मांगा गया है. आज की कार्रवाई में चेयरपर्सन के अलावा सीडब्ल्यूसी सदस्य ममता अरोड़ा, संध्या सिन्हा, नीतू सिन्हा, डीसीपीयू से मदन मोहन महथा, रूपेश कुमार, चाइल्ड लाइन के विकास कुमार, नितेश कुमार, पूजा, सहायक निखिल मंडल, पीएलवी अदिति एवं सीता कुमारी आदि ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel