Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) स्थित ब्लड बैंक लगातार खून की कमी से जूझ रहा है. वर्तमान में ब्लड बैंक में अलग-अलग ग्रुप के सीमित रक्त का स्टॉक शेष बचा है. ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. खासकर एक समय पर संबंधित ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं होने से थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा रहा है. रक्त की कमी को देखते हुए कई लोग आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं. बुधवार को समाजसेवी अंकित राजगढ़िया की अपील पर दो युवाओं ने एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान किया. इनमें अभिषेक, सुधांशु व अन्नू शामिल थे.
प्रभात खबर अपील : आगे आए और रक्तदान कर जिंदगी बचाने में करें सहयोग
एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है. इसमें आपका सहयोग जरूरी है. रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है. चिकित्सकों के अनुसार 18 वर्ष के ऊपर के कोई भी रक्तदान कर सकते हैं. इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है. रक्त देने के 24 घंटे के अंदर शरीर में खून बनने की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाती है. इससे कई तरह की बीमारियों से भी बचाव संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है