एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी ड्यूटी से गायब रहने के मामले में अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने दो चिकित्सकों को शोकॉज किया है. इनमें आइ विभाग के डॉ समर व इएनटी विभाग की डॉ बरखा शामिल हैं. चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत मिलने पर अधीक्षक के निर्देश पर कुछ दिनों से सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. पूछने पर बचाव में दोनों चिकित्सकों ने इंडोर के मरीजों को देखने जाने की बात बतायी. विभागीय जांच में यह बात भी गलत साबित हुई. इसके बाद दोनों चिकित्सकों को शोकॉज किया गया है.
इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते वरीय चिकित्सक :
बता दें कि सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट के साथ तीन पालियों में वरीय चिकित्सकों की ड्यूटी एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में लगायी जाती है. ताकि, गंभीर मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके. अस्पताल प्रबंधन के पास ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि वरीय चिकित्सकों की ड्यूटी रहते वे इमरजेंसी में नहीं रहते है. वरीय होने के कारण जूनियर चिकित्सक सब देखते हुए चुप रह जाते है. इसकी जानकारी प्रबंधन के पास नहीं पहुंचती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है