Dhanbad News : भाजपा कतरास मंडल की ओर से सोमवार को शाखाटांड़ में हूल दिवस मनाया गया. मुख्य बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो एवं अन्य वीर-वीरांगनाओं ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने हमें यह सिखाया कि अन्याय के विरुद्ध संघर्ष ही सच्ची देशभक्ति है. अध्यक्षता पार्टी मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा व संचालन राजेश स्वर्णकार ने किया. मौके पर महेश पासवान, सुभाष राय, श्रीकांत चटर्जी, चौवन उरांव, शुभम उरांव, कोका उरांव, सुकरो देवी, चंदन मोदक, कृष्णा भुईयां, अशोक उराव, लकी महतो, संजय साहू, रामकुमार साहू, बबलू मिश्रा, विनय पासवान, रघुनाथ हजारी, मनोज लाल, उषा पटवा, कंचन चौरसिया, आरती पासवान, रेखा देवी, रजनी देवी, रवींद्र विजन, नितेश सिंह, नितेश मिश्रा, विवेक हजारी, मुकेश भट्ट, प्रदीप गुप्ता, मुकेश झा, सरोज विश्वकर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है