Dhanbad News : बोकारो के चंदनकियारी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में बलियापुर के रांगामाटी के मजदूर महेश्वर सोरेन उर्फ महेश सोरेन की ड्यूटी के दौरान मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर इलेक्ट्रोस्टील के समक्ष विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीणों ने बुधवार को काफी हंगामा किया. वे मृतक के आश्रित को मुआवजा एवं नियोजन की मांग कर रहे थे. दिन भर चले आंदोलन के बाद बुधवार आधी रात के बाद प्रबंधन के समक्ष वार्ता हुई, जिसमें मृतक के आश्रित को 15 लाख रुपये मुआवजे एवं नियोजन देने पर सहमति बनी. उसके बाद लोग शांत हुए. समझौता के दौरान प्रबंधन ने मृतक की पत्नी अनीता सोरेन को तत्काल दाह संस्कार के लिए 50 हजार नगद एवं दो लाख का चेक प्रदान किया. मुआवजा का शेष राशि आश्रित के बैंक खाते में भेज देने की सहमति बनी.
ये थे मौजूद
आंदोलन का नेतृत्व विधायक चंद्रदेव महतो, झामुमो धनबाद जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, बोकारो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी आदि कर रहे थे. बलियापुर के प्रखंड सचिव निर्मल रजवार, विजय महतो, लगेन हेंब्रम, नुनुलाल टुडू के अलावा बलियापुर एवं चंदनकियारी क्षेत्र के सैकड़ों झामुमो व माले कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है