शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में साइनस के मरीजों के ऑपरेशन के लिए नयी तकनीक का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने डिब्राइडर मशीन खरीदने की योजना बनायी है. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार डिब्राइडर मशीन एक अत्याधुनिक उपकरण है. इसका इस्तेमाल साइनस सर्जरी में किया जाता है. यह मशीन सर्जन को साइनस में मौजूद सूजन और संक्रमित ऊतकों को बिना किसी जटिलता के हटाने की सुविधा देती है. इससे मरीजों का रिकवरी में समय भी कम लगता है. यह मशीन खासतौर पर साइनस सर्जरी में उपयोगी है. जहां पारंपरिक तरीकों से ऑपरेशन करना अधिक जोखिमपूर्ण हो सकता है.
क्यों जरूरी है यह मशीन :
इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ जयंत चक्रवर्ती ने बताया कि एसएनएमएमसीएच में इलाज कराने वाले कई मरीजों को साइनस से जुड़ी समस्याएं रहती है. साइनसाइटिस जैसे रोगों के लिए ऑपरेशन की आवश्यकता होती है. इसमें डिब्राइडर मशीन का उपयोग बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. अस्पताल में इसकी उपलब्धता से मरीजों को अधिक बेहतर इलाज मिलेगा. साथ ही उन्हें किसी प्रकार की जटिलताओं से बचने का भी अवसर मिलेगा.जल्द शुरू होगी खरीदारी प्रक्रिया :
एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि डिब्राइडर मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. उम्मीद है कुछ महीनों में यह मशीन अस्पताल में उपलब्ध हो जायेगी. अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए बजट भी मंजूर कर दिया है और खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है.कान की सर्जरी के लिए माइक्रोस्कोप मशीन की होगी खरीद :
इएनटी विभाग में जल्द ही कान की सर्जरी के लिए उच्च तकनीक युक्त माइक्रोस्कोप मशीन की खरीद की भी योजना है. वर्तमान में वर्षों पुराने माइक्रोस्कोप मशीन से कान का ऑपरेशन किया जाता है. इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ जयंत चक्रवर्ती ने बताया कि कान की सर्जरी में माइक्रोस्कोप मशीन एक महत्वपूर्ण उपकरण है. इसके जरिए कान के अंदरूनी हिस्सों को विस्तार से देखने में मदद मिलती है. यह मशीन कान की सर्जरी में सटीकता बढ़ाने में मदद करती है और चिकित्सकों को अधिक सटीकता से सर्जरी करने में मदद करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है