24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : राष्ट्रपति के कारकेड में एसएनएमएमसीएच के चार विभागों के चिकित्सक मेडिकल टीम के साथ होंगे शामिल

मुख्यमंत्री के कारकेड में सदर अस्पताल के चिकित्सकों की टीम रहेगी मौजूद, कंट्रोल रूम में चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का ड्यूटी चार्ट तैयार

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर है. एक अगस्त को आइआइटी आइएसएम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआइपी शामिल होंगे. राष्ट्रपति से लेकर सभी वीवीआइपी के काफिले में शामिल होने वाले चिकित्सक, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम व बरवाअड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल आइआइटी आइएसएम तक फूड सेफ्टी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया गया है. राष्ट्रपति के कारकेड में एसएनएमएमसीएच के चार विभागों के चिकित्सकों का दल मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में रहेगा. इसके अलावा राज्यपाल के कारकेड में दो सदस्यीय चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम एंबुलेंस में मौजूद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड में सदर अस्पताल के दो चिकित्सकों का दल मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में रहेगा. इसके अलावा बरवाअड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक फूड सेफ्टी अधिकारियों की नियुक्ति रहेगी.

एसएनएमएमसीएच पहुंचा आवश्यक दवाओं का स्टॉक

धनबाद. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एसएनएमएमसीएच को अलर्ट पर रखा गया है. वीआइपी केबिन के साथ विभिन्न विभागों में 31 जुलाई से दो अगस्त तक बेड रिजर्व किये गये हैं. एसएनएमएमसीएच में सभी आवश्यक दवाओं का स्टॉक मंगवा लिया गया है. वहीं कुछ दवाएं सोमवार की शाम तक अस्पताल पहुंच जायेगी. 30 जुलाई तक सभी दवाएं वीआइपी केबिन समेत अलग-अलग विभागों में पहुंचा दी जायेगी. इधर, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर अस्पताल में सफाई कार्य जोरशोर पर जारी है. परिसर अंतर्गत उगी झाड़ियों की सफाई के साथ जर्जर सड़कों को भरने का काम जारी है. अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार तक सभी तरह के मेंटेनेंस कार्य पूरा होने का दावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel