धनबाद.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी स्थित महिला व पुरुष वार्ड के सभी बेड खाली करा दिये गये हैं. कार्यक्रम के दौरान किसी आपात स्थिति के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इमरजेंसी के महिला व पुरुष वार्ड के 60 से ज्यादा बेड खाली रखे गये हैं. अस्पताल के वीआइपी केबिन में व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है. वीआइपी केबिन में 50 से ज्यादा आवश्यक दवा, इंजेक्शन, विभिन्न तरह के स्लाइन का स्टॉक रखा गया है. चादर, सोफा कवर के साथ नये पर्दे भी लगाये गये हैं. बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर एसएनएमएमसीएच को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कारकेड में शामिल होने वाली एंबुलेंस में भी दवाओं का भरपूर स्टॉक रखा गया है.आज से दो दिन तक रिर्जव रहेगा ओटी, तीन शिफ्ट में कर्मी होंगे तैनात
गुरुवार से अगले दो दिन तक अस्पताल का एक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) रिजर्व रहेगा. इसमें किसी मरीज का ऑपरेशन अगले दो दिन तक नहीं होगा. आपात स्थिति में इस ओटी का इस्तेमाल किया जायेगा. गुरुवार से ओटी में तीन शिफ्ट में कर्मियों की तैनाती रहेगी. वहीं आसीयू व सीसीयू के कुछ बेड गुरुवार से अगले दो दिन तक रिजर्व रहेंगे. अत्यंत जरूरी होने पर मरीजों को आइसीयू व सीसीयू में रिजर्व किये बेड उपलब्ध कराये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है