23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : स्वास्थ्य बीमा योजना से एसएनएमएमसीएच को अर्जित करने होंगे प्रति बेड 25 हजार रुपये सालाना

अस्पताल प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए जारी किया दिशा निर्देश

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य बीमा से राशि अर्जित कर कमियों को दूर करना होगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पताल प्रबंधन के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों का इलाज कर प्रति बेड 25 हजार रुपये सालाना अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया है. यह राशि मरीजों के इलाज के एवज में बीमा कंपनियों से मिलने वाली क्लेम पर आधारित होगी. स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार हर वित्तीय वर्ष लक्ष्य बढ़ाया जायेगा. स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से क्लेम के रूप में अर्जित राशि से अस्पताल की कमियों को दूर करने का निर्देश जारी किया गया है.

तीन बीमा योजनाओं से राशि अर्जित करेगा अस्पताल प्रबंधन :

बता दें कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना के अलावा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री अबुवा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू है. इन तीनों बीमा योजना से निबंधित मरीजों का इलाज करने के एवज में अस्पताल को क्लेम के रूप में राशि अर्जित होती है. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को इन तीनों बीमा योजना से ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज कर क्लेम के रूप में राशि अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया है.

चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने व संसाधन जुटाने में होगा राशि का इस्तेमाल :

स्वास्थ्य मुख्यालय ने अस्पताल प्रबंधन को लेकर जारी दिशा निर्देश में इस बात को स्पष्ट किया है कि बीमा योजना से अर्जित राशि का इस्तेमाल चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ संसाधनों की कमी को दूर करने में किया जायेगा. जरूरत अनुसार विशेषज्ञ व अति विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने के साथ आवश्यक दवा व उपकरण की खरीदारी बीमा योजना से अर्जित राशि से की जायेगी. राशि का इस्तेमाल अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण में भी किया जा सकेगा.

अगले वित्तीय वर्ष 35 हजार व 2027-28 में प्रति बेड 50 हजार अर्जित करने का लक्ष्य :

अस्पताल प्रबंधन हेतु जारी दिशा निर्देश के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को बीमा योजना से प्रति बेड 35 हजार रुपये सालाना अर्जित करना होगा. वही इसके गले वित्तीय वर्ष 2027-28 में प्रति बेड 50 हजार रुपये बीमा योजना से अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel