24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एसएसएलएनटी अस्पताल के अधीक्षक व लिपिक पर अवैध निकासी व अनियमितता का आरोप, जांच शुरू

तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच, लाल बंगला के रहने वाले रवींद्र कुमार ने लगाया है आरोप

श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) अस्पताल के अधीक्षक डॉ जीतेश रंजन एवं लिपिक तनुश्री पर सरकारी पैसों की अवैध निकासी व अनियमित्ता से संबंधित शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जांच का निर्देश दिया है. लाल बंगला के रहने वाले रवींद्र कुमार ने एसएसएलएनटी अस्पताल के अधीक्षक व लिपिक के खिलाफ सरकारी पैसों की अवैध निकासी व अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टरों को गलत तरीके से किराया पर देकर भाड़ा वसूल कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने की शिकायत स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिचार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक से की थी. इस पर स्वास्थ्य मुख्यालय ने सीएस को मामले की जांच का निर्देश दिया है. सीएस ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास व पीसीपी एनडीटी के नोडल डॉ विकास कुमार राणा शामिल हैं.

अधीक्षक व लिपिक के खिलाफ अलग-अलग शिकायत करायी गई है दर्ज

लाल बंगला निवासी ने एसएसएलएनटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ जीतेश रंजन व लिपिक तनुश्री के खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में रवींद्र कुमार ने पिछले नौ वर्षों से झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियम 87 में निहित प्रावधानों का उल्लघंन करते हुए करोड़ों रुपये की निकासी करने का आरोप लगाया है. शिकायत पत्र के साथ आरोपों से जुड़े कई साक्ष्य भी स्वास्थ्य मुख्यालय व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को उपलब्ध कराया है.

वर्जन

आरोप पूरी तरह निराधार है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी लाल बहादुर के इशारे पर रवींद्र ने शिकायत दर्ज करायी है. जांच कमेटी से आग्रह होगा कि जिसने भी आरोप लगाया है उससे सत्याता से संबंधित एफिडेविट व पूरा एड्रेस लें. ताकि, आरोप गलत होने पर उसके खिलाफ मानहानि का दावा कर सकें.

डॉ जीतेश रंजन,

अधीक्षक, एसएसएलएनटी अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel