Dhanbad News : महुदा बस्ती में रविवार की रात मिल्लते युवा इस्लाम मोहल्ला द्वारा एक शाम, मरहूम अब्दुल जब्बार के नाम कार्यक्रम के तहत लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसमें नूरे हसनैन डाबर बहाल, नूरे अंजुमन डुमरजोड़, मासूम क्लब मुंधनिया, गुलाम ए हसनैन कमेटी जाला, हुसैनी फोर्स नर्रा, अखड़ा कारवाने बेलाली सिंगड़ा एवं खुद्दामे इस्लामिया कमेटी भर्रा की टीमों ने भाग लिया. सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. आयोजन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सभी टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अतिथि के रूप में महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद, भाटडीह ओपी के एसआइ निरंजन प्रताप, मुखिया बदरूद्दीन अंसारी, पंसस दिलखुश अंसारी, समाजसेवी मो. अमान, मुखिया महेश कुमार पटवारी, सूर्यकांत महतो, दिनेश प्रमाणिक, शिबू महतो, कैलाश रवानी आदि थे. आयोजन को सफल बनाने में रोशन जमील, शाह हुसैन, समरीद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, बहाउद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, मो कैफ, मेहंदी हसन, सादिक अमान, आशिक अमान, जमील अख्तर, शाहबाज, इरफान, बासत, अमजद, कोनेन अंसारी, मजलूम अंसारी, सादबाबू का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है