सदर अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को सुरक्षित रखने के लिए स्टोर रूम का निर्माण किया जायेगा. शनिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण को पहुंचे उपायुक्त आदित्य रंजन ने बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन की व्यवस्था की जानकारी लेने के उपरांत परिसर में स्टोर रूम बनाने का निर्देश दिया है. वर्तमान में अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल के पीछे एक कोने में रखा जाता है. नगर निगम का वाहन आकर बायो मेडिकल वेस्ट को उठाकर ले जाता है. जबकि, अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में रखने का प्रावधान नहीं है.
पूर्व में लोगों के विरोध पर रोका गया था स्टोर रूम निर्माण कार्य :
बता दें कि सदर अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से में पूर्व में बायो मेडिकल वेस्ट रखने के लिए स्टोर रूम का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. निर्माण कार्य शुरू होने के दूसरे दिन ही कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इसे रोक दिया गया. इसके बाद किसी ने बायो मेडिकल वेस्ट रखने के लिए स्टोर रूम निर्माण की कवायद शुरू नहीं की. तब से अबतक अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में रखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है