Dhanbad News: कार्मेल स्कूल के प्रांगण में शनिवार को प्राइज नाइट समारोह का आयोजन किया गया. कक्षा एलकेजी से 12वीं तक की छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की मैनेजर एवं सुपीरियर सिस्टर श्रेया, प्राचार्या सिस्टर सिल्वी, उपप्राचार्या सिस्टर एलसी जोसेफ और सिस्टर अमला के निर्देशन में हुआ. दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें सिस्टरों के साथ डॉ अभिलाषा सिंह और नील प्रभा भी उपस्थित थीं. छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य, बडिंग ब्लॉसम, टू द बीट वंडर ऑफ अ ड्रीम और विंग्स ऑफ होप जैसे कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आइसीएसइ व आइएससी बोर्ड की टॉपर छात्राओं को कैश प्राइज, मोमेंटो और प्रमाणपत्र से नवाजा गया. विशेष पुरस्कारों में समैरा अग्रवाला, साक्षी चंद्रा, मान्या गुप्ता, नेहा झा, प्रियंका सहाय, स्कंद टिबरेवाल, आयुषी आनंद, राधिका डोकानिया और प्रकृति प्रिया को विभिन्न विषयों में उत्कृष्टता के लिए स्मृति पुरस्कार दिए गए. समारोह का समापन उपप्राचार्या सिस्टर एलसी जोसेफ के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है