24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभायें छात्र : सुव्रोकमल

आइआइटी आइएसएम के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय राजनीति, अर्थशास्त्र और विदेश नीति के विशेषज्ञ डॉ सुव्रोकमल दत्ता ने संबोधित किया.

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम के यूजी प्रोग्राम में नामांकित नये छात्रों के लिए रविवार को आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय राजनीति, अर्थशास्त्र और विदेश नीति के विशेषज्ञ डॉ सुव्रोकमल दत्ता ने संबोधित किया. उन्होंने ”भारत की विदेश नीति और भारतीय अर्थव्यवस्था का उभार” विषय पर वक्तव्य देते हुए देश की बढ़ती वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डाला. डॉ दत्ता ने कहा कि भारत आज आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और वर्ष 2040 तक यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का उदाहरण दिया.

वैश्विक मंच पर भारत को गंभीरता से लिया जा रहा

उन्होंने कहा कि आज भारत को वैश्विक मंच पर गंभीरता से लिया जा रहा है. अमेरिका जैसे बड़े देश भी अब भारत की रक्षा नीति और निर्णय क्षमता को सम्मान की दृष्टि से देख रहे हैं. उन्होंने चीन की आर्थिक गिरावट, कोविड की मार और भारत की रणनीतिक बढ़त पर भी चर्चा की. कहा कि चीन की कमजोरी भारत के लिए अवसर बन सकती है. उन्होंने छात्रों से भारत की सांस्कृतिक विरासत, रणनीतिक दृष्टिकोण और तकनीकी विकास पर गर्व करने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. सुकार मिश्रा, डीन (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) प्रो. रजनी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रो. सिंह ने डॉ दत्ता का परिचय देते हुए बताया कि वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की नीति सलाहकार टीम के सबसे युवा सदस्य रह चुके हैं. सत्र के अंत में छात्रों ने डॉ दत्ता से प्रश्न पूछे और सकारात्मक संवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel