कार्यक्रम में शामिल छात्राएं. Dhanbad News: मवि हीरापुर व अभय सुंदरी गर्ल्स उवि में विधिक साक्षरता शिविर Dhanbad News: धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो के निर्देश पर शनिवार को हीरापुर स्थित मध्य विद्यालय एवं अभय सुंदरी गर्ल्स हाइस्कूल में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया. शिविर में पीएलवी विनय सिंह, पूजा झा, पूनम सिंह, गीता देवी, सविता कुमारी, योगेश कुमार ने छात्राओं को डालसा की योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य तस्करी और यौन शोषण के विरुद्ध विधिक सहायता प्रदान करना है. कानून से संबंधित प्रारंभिक जानकारी देते हुए छात्राओं को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गयी. बताया कि संविधान, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, नातरा प्रथा, बाल विवाह अधिनियम, झगड़ा प्रथा एवं निशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है