27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एनटीएस में आइसीएआइ धनबाद की सुझल प्रथम

देश भर के प्रतिभागियों ने इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की धनबाद शाखा ने सीआइसीएएसए धनबाद के नेतृत्व में नेशनल टैलेंट सर्च (एनटीएस) क्षेत्रीय 2025 का आयोजन किया. इसमें आइसीएआइ धनबाद शाखा की सुझल शर्मा प्रथम रहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया विधायक रागिनी सिंह ने किया. कार्यक्रम में सीआइआरसी के चेयरमैन सीए अंकुर कुमार गुप्ता, सीआइसीएएसए चेयरमैन सीए धवल कोठारी और सीए एसके खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. निर्णायकों की टीम में डी-नोबिली सीएमआरआइ, डी-नोबिली डिगवाडीह, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर (आरएसवीएम) के शिक्षक और सीआइएमएफआर धनबाद से विशेषज्ञ शामिल थे. कार्यक्रम समन्वयक सीए पंकज खरकिया के नेतृत्व और संगठन कौशल की विशेष सराहना की गयी. सीआइसीएएसए अध्यक्ष सीए निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिभाओं के लिए सिर्फ एक मंच ही प्रदान करना नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है.

प्रतियोगिता और उसके विजेता :

निबंध में सुझल शर्मा (धनबाद शाखा), शुभ सेठ गुप्ता (इंदौर शाखा) और अमन बानू छिपा (उदयपुर शाखा), भाषण में उदित नारायण अवस्थी (कानपुर शाखा), अद्वैता गुप्ता (लखनऊ शाखा) और खुशी चौमाल (जयपुर शाखा) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. वहीं क्विज में कुस्तुभ श्रीवास्तव व प्रखर जैन (भिलाई शाखा) प्रथम और देवांश जायसवाल व मुदित बक्षी (प्रयागराज शाखा) द्वितीयी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel