23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : तल्ख धूप ने किया बेहाल, आज से राहत की उम्मीद

बारिश नहीं हुई, तो निगम की मशीन का आनंद उठाने लगे लोग

जिले में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर रखा है. सुबह होने के साथ ही तल्ख धूप ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है. शनिवार को सुबह आठ बजे के बाद की धूप लोगों को सहन नहीं हो रही थी. जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. मौसम विभाग की माने, तो 15 जून से बादल आ सकते हैं. इसी के साथ बारिश के आसार बन रहे है. 16 जून से बादलों के आने में बढ़ोतरी होगी. बारिश के आसार प्रबल होंगे. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

माॅनसून की स्थिति :

मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड द्वीप, बालुरघाट होकर मॉनसून गुजर रहा है. 16 जून को गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों में, उसके बाद के तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम माॅनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी से दक्षिण ओडिशा तक औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से एक द्रोणिका गुजरती है. उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तट से दूर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसका असर भी दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel