24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दिन भर धूप, शाम में बारिश से मिली राहत

जिले में बुधवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. वहीं शाम चार बजे से मौसम में बदलाव शुरू हो गया. साढ़े चार बजे से करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश शुरू हुई.

धनबाद.

जिले में बुधवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. वहीं शाम चार बजे से मौसम में बदलाव शुरू हो गया. आसमान में काले बादल छा गये. करीब साढ़े चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. गर्जन के साथ करीब एक घंटे तक बारिश होती रही. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तेज हवा, गर्जन व वज्रपात के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश होगी. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

कई जगहों पर जलजमाव की समस्या

शहर में बुधवार की शाम हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया. प्रमुख सड़कों, गलियों और बाजार क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. जल निकासी की व्यवस्था कमजोर होने से बारिश थमने के बाद भी पानी देर तक जमा रहा. लोगों ने नगर निगम से जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

पाथरडीह ग्रिड में खराबी से सरायढेला पीएसएस को मिली आधी बिजली

धनबाद.

बुधवार की शाम शहर में हुई बारिश से डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में खराबी आ गयी. इससे जेबीवीएनएल के सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. शाम लगभग पांच बजे डीवीसी के ग्रिड में खराबी आयी थी. बारिश थमने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया. शाम करीब सात बजे तक एक सर्किट को दुरुस्त किया जा सका. एक सर्किट से जेबीवीएनएल, सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को आधी बिजली सप्लाई शुरू की गयी. ऐसे में देर रात तक सरायढेला के विभिन्न इलाकों में रोटेशन पर बिजली सप्लाई की गयी. लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel