Dhanbad News: प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित Dhanbad News: कंचनडीह स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक अरूप चटर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान विधायक श्री चटर्जी ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर रंजीत कुमार मिश्रा, मनोज कुमार चंद्र, अमृता मिश्रा, अशोक केसरी, प्रतिभा मिश्रा, पल्लवी सिंह, सूरजमुखी मंडल, पप्पू सिंह, गौतम प्रसाद महतो, श्वेता श्रीवास्तव, पलक खान, शंभू दास, निरुपमा कुमारी उपस्थित थे.
मुखिया ने प्रतिभाशाली 30 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत सचिवालय में रविवार को मुखिया चंचल देवी ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत के 30 मेधावी छात्र छात्राओं को मुखिया चंचल देवी ने मोमेंटो व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में पहली बार समारोह का आयोजन प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर पप्पू यादव, अरविंद कुमार, अमी घोषाल, रूपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है