Dhanbad News: बलियापुर के प्रोजेक्ट हाइस्कूल शीतलपुर में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि एकाग्र एवं आत्मविश्वास से लवरेज होकर मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया. साथ ही, छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है