Dhanbad News :
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव एलएच मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक से घर जा रहे युवक हीरालाल दे (34 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना का कारण एक पेट्रोलियम टैंकर द्वारा टक्कर मारना बताया जा रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग की एक तरफ की सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व सेक्टर 12 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी स्थानीय लोग रोड से हटने को तैयार नहीं हुए. टैंकर को लोगों ने पकड़ कर सड़क पर खड़ा कर दिया था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के आश्रित को नौकरी मुआवजा व सरकारी प्रावधान के अनुसार सुविधा देने की मांग की. स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासनिक अधिकारी चास बीडीओ प्रदीप कुमार व दंडाधिकारी सत्यबाला, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के समझाने बुझाने पर स्थानीय लोगों ने जाम हटाया. मृतक का 10 वर्ष का एक बेटा और 12 वर्ष की बेटी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के भतीजे जितेन दे ने मुआवजा की मांग की है. हीरालाल बोकारो में ही रह कर काम करता था. उसका मूल निवास कालूबथान क्षेत्र के आंकद्वारा गांव में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है