Dhanbad News : एमपीएल में मंगलवार को भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन पर भारतीय संसद ने अपनी कार्यवाही स्थगित कर दी थी. सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने कहा कि जेआरडी टाटा न सिर्फ दूरदर्शी उद्योगपति थे, बल्कि मानवता, सदाचार और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक थे. देशहित में टाटा के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता. क्लस्टर एचआर हेड (जनरेशन) अरुण बहुगुणा ने कहा जेआरडी टाटा का जीवन अनुकरणीय है. कार्यक्रम में सीएमओ शुभ्रा सुंदर चटर्जी, सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल, हेड एचआर सुप्रतीक मुखर्जी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने जेआरडी टाटा के योगदान को रेखांकित किया. प्रमुख विद्युत अभियंता संजय कुमार, क्लस्टर एचआर हेड (जनरेशन) अरुण बहुगुणा, वरीय मानव संसाधन अधिकारी दैतरी स्वैन, संदीप खेडवाल, दुर्गेश शर्मा, अंशुमन चक्रवर्ती, डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा, सुदीप कुमार दास, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीनिवासा तिलारी, रूपेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, शेखर मिश्रा, शंभु कुमार, हेमलता, स्वरूपा, कुंतल मित्रा, अमित पाल, अजय कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है