Dhanbad News: झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित राणी सती मंदिर में रविवार को श्री राणी सती दादी जी का तीज सिंधारा उत्सव मनाया गया. इस दौरान दादी जी का भव्य दरबार, मंदिर एवं झूला सजाया गया. पंडित मुन्ना शास्त्री ने पूजन कराया. महिलाओं ने भजन कीर्तन किया. आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया. दादी जी को झूला में झुलाया. इस दौरान ‘दादी जी आओ थारा लाड लड़ाऊंगी, थे पीछे ऊपर बैठो थारा चरण दबाऊंगी.., दादी जी का लाड़ मिल का सारा करस्यां, दादी जी का चलो जी सिधारा करस्यां…, सावन की बरसे बदरिया मां की भींगे चुनरिया… आदि भजनों ने पूरा मंदिर गूंज उठा. कार्यक्रम में द्वारका प्रसाद, अरुण झुनझुनवाला, नथमल अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगड़िया, नरेश अग्रवाल, अनिल खेमका, संदीप सांवरिया, आलोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अनिल चौधरी, महिला समिति से शारदा देवी खेमका, संतोष गोयनका, मीनू चौधरी, सुनीता अग्रवाल, सरिता जलूका, सरोज शर्मा, सुजाता खेमका, आशा खेमका, मीनू गोयल, कुसुम झुनझुनवाला शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है