गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलाबनी गांव में बुधवार की रात दो पक्षों में झड़प के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. इसे देखते हुए गांव में पुलिस का पहरा है. पुलिस – प्रशासनिक अधिकारियों का गांव में दौर जारी है. वहीं तिलाबनी गांव के पूरन दां ने नौ नामजद समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने गांव से एक जेसीबी एवं चार बाइक जब्त की है. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव गुरुवार को तिलाबनी पहुंचे. कहा कि माहौल बिगड़ने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती, अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत भी साथ में थे.
क्या है मामला :
प्राथमिकी में पूरन दां ने कहा है कि बुधवार की रात 9:35 पर वह अपने घर पर थे. तभी अचानक बाहर तेज आवाज सुनी. निकलने पर देखा कि उनकी बाइक को एक जेसीबी ने धक्का मार दिया है. जब उन्होंने जेसीबी को रोकने के लिए कहा, तो उनके साथ गाली-गलौज की गयी. गाड़ी पर उठाकर ले जाने की धमकी दी गयी. जब उनकी पत्नी बाहर निकली, तो पत्नी को भी उठा ले जाने की धमकी दी और गाली-गलौज की गयी. हल्ला सुनकर जब ग्रामीण निकले, तो आरोपी जेसीबी छोड़ भाग निकला. इसके कुछ देर बाद मुर्गाबनी गांव के 200-250 लोगों ने हरवे हथियार से से लैस होकर पूरे गांव को घेर लिया और हमला करने लगे. इसमें पूरन चंद्र दा, बाबन दा तथा जियाराम दा के हाथ व पैर में काफी चोट लगी. मुर्गाबनी गांव के लोगों ने तिलाबनी गांव की महिलाओं व बच्चों पर भी पथराव किया. जब गांव के सभी ग्रामीण एकजुट होकर विरोध करने लगे तो सभी लोग जेसीबी व चार बाइक छोड़कर भाग निकले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.तिलाबनी के लोगों के साथ न्याय करे प्रशासन : भाजपा
घटना के बाद भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर के नेतृत्व में भाजपाई तिलाबनी गांव पहुंचे और गांव में हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. भाजपा नेत्री तारा देवी, बलदेव महतो, धरनीधर मंडल, धर्मजीत सिंह, मनोज मिश्रा, हेमंत यादव , निताई रजवार, मोहन कुंभकार, बलराम साव, मनीष साव, प्रकाश बाउरी, राजकिशोर महतो, गोविंद राय, सीमंत मंडल, अरविंद पाठक, बिरंची सिंह, तालेश्वर साव, बमबम साव, सस्ती मंडल आदि शामिल थे. इसके बाद जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, तारा देवी व धरनीधर मंडल के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गोविंदपुर थाना पहुंचा और मामले में थाना प्रभारी व डीएसपी से बात की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है