धनबाद जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने शनिवार को कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि अब तक नहीं मिलने से जिला परिषद जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहा है. केंद्र सरकार ने इस राशि को यह कहते हुए रोक दिया है कि राज्य में नगर निगम चुनाव नहीं हो रहा है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव नहीं हो रहा है, तो जिला परिषद का इसमें क्या कसूर है. जनता को हमें भी जवाब देना पड़ता है. वह अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहीं थीं. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस राशि को निर्गत नहीं किया गया, तो आगामी मानसून सत्र के दौरान रांची में विधानसभा के समक्ष राज्य भर के जिला परिषद सदस्य और अध्यक्ष जोरदार आंदोलन करेंगे. इसके लिए सभी जिलों के जिला परिषद सदस्य आपस में संपर्क में हैं.
डीएमएफटी फंड को लेकर भी सौतेला व्यवहार :
जिप अध्यक्ष शारदा सिंह और जिप सदस्य विकास कुमार महतो ने जिला प्रशासन के स्तर से भी जिला परिषद के साथ भेदभाव हो रहा है. डीएमएफटी फंड से लघु सिंचाई विभाग और विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा काम करवाया जा रहा है. लेकिन जिला परिषद को इस फंड से कोई काम आवंटित नहीं किया जा रहा है. दोनों ने डीएमएफटी फंड की राशि जिला परिषद को दिये जाने की मांग की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन में पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि परिषद को अपने संसाधनों से आय अर्जित करनी है, लेकिन उनकी संपत्तियों पर अतिक्रमण हो रहा है और न्यायालय के आदेश के बावजूद अंचलाधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही. स्वाति कुमारी ने कहा कि पंचायत अधिनियम में जिला परिषद प्रतिनिधियों को कई जिम्मेदारियां दी गयी हैं, लेकिन वे केवल कागजों में सिमटी रह गयी हैं. मौके पर उपाध्यक्ष सरिता देवी, आशा देवी, दीपाली रुहिदास, गुलाम कुरैशी, संजय सिंह, सुबोध भारती, ललिता देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है