सामुदायिक भवन सीसीडब्लूओ में आयोजित नौवें ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा, डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ””””काला हीरा”””” के चौथे दिन सोमवार प्रस्तुत नाटकों ने कई मार्मिक संदेश दिये. जमशेदपुर से आयी नाट्य टीम ने स्वजन सुजन नाटक प्रस्तुत कर मौजूदा परिवेश के बच्चों पर सवाल उठाये तथा वृद्धजनों को इस पर मंथन करने की बात कही. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने संदेश दिया की कैसे अभिभावक अपने जीवन का स्वर्णिम पल बच्चों की परवरिश, देखभाल में बिताते हैं. उनकी हर जरूरत व खुशियों का ध्यान रखते हैं. जब उनके केयर करने का समय आता है, तो बच्चे उनसे दूर रहते हैं. बच्चों के प्यार व केयर के लिए वृद्धजन कैसे तरसते हैं. नाटक के लेखक व निदेशक जॉय मुखोपाध्याय थे. पापिया मिशअरा, रंजीता घोष, पिंटू अता, अभिषेक तिवारी, शुभोमय बनर्जी, सुनंदा चौधरी, जॉय मुखोपाध्याय सोमेन रक्षित, उदय प्रमाणिक ने नाटक में भूमिका निभायी. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के पदाधिकारी व स्थानीय अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद भागलपुर के कलाकार ऋषि राज ने ””””कहानियां सुनाती है पवन आती जाती है”””” गीत गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. सांस्कृतिक नृत्य में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील दत्त विश्वकर्मा की हुनर संस्थान आजमगढ़ क्लासिकल ग्रुप डांस टीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उसके बाद विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों ने एकल अभिनय प्रस्तुत किया.
नाट्य टीमों ने छोड़ी अमिट छाप :
द रंग आर्ट एंड कल्चर एंड सोसाइटी वेलफेयर ट्रस्ट गिरिडीह ने ””ए काइंड ऑफ प्रेगनेंसी”” का भावपूर्ण मंचन किया. आइना गिरिडीह की टीम ने ””आशियाना एक छोटा भारत का”” बहुत ही शानदार मंचन किया. विनज़्ज़ एंटरटेनमेंट फिल्म गिरिडीह ””गज फुट इंच”” की प्रस्तुति दी. मध्य प्रदेश ग्वालियर की आइटीएम परफॉर्मिंग आर्ट्स क्लब की टीम ने ””श्मशान महापर्व का”” , जमशेदपुर की डेट टीम ””डेड मॉम अप””, कलाकृति नाट्य टीम जमशेदपुर ने ””नाग मंडल””, ताल नाट्य मंच जमशेदपुर ने ””आदाब””, काला हीरा की नाट्य टीम जमशेदपुर ने ””अंधेरी गलियों में एक रात”” की शानदार प्रस्तुति दी. मंगलवार को विभिन्न राज्यों से आयी अन्य नाट्य टीम अपना प्रदर्शन करेंगी.ये हैं सक्रिय :
नाट्य टीमों की व्यवस्था में हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी, देवनारायण, उत्तम विश्वकर्मा, सतीश कुमार, रविकांत, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, पूनम प्रसाद, सरसी चंद्रा, संजय चंद्रा, यूसी मिश्रा चंद्रिका राम, वैभव का सक्रिय योगदान रहा. आज के नाट्य मंच के निर्णायकों में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के मो निजाम, अशोक मानव, योगेश मेहता, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, प्रदीप वाजपेई, रंजीत सिंह कंवर, अष्टभुजा मिश्रा शामिल थे. बेस्ट नाटक, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस सहित अन्य अवार्डों की घोषणा मंगलवार को समापन के दिन की जायेगी. समापन के दिन सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है