23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मुआवजा पर सहमति के बाद शोरूम से उठाया शव

मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में गार्ड का शव मिलने के बाद मुआवजा की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय लोग धरना पर बैठे गये थे.

धनबाद.

स्टीलगेट स्थित हीरो के बाइक शोरूम गुरुकृपा में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले नाइट गार्ड बलियापुर के धांगी निवासी नेपाल महतो का शव बुधवार की दोपहर मुआवजा पर सहमति बनने पर शोरूम से उठाया गया. बुधवार को शोरूम प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच हुई वार्ता में छह लाख रुपये मुआवजा पर सहमति बनी. इसके बाद शव को उठाया गया. बता दें कि मंगलवार की सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टीलगेट स्थित उक्त शोरूम में नेपाल महतो (39 वर्ष) गिरा हुआ मिला था. इसके बाद शोरूम के अन्य कर्मी उसे एसएनएमएमसीएच ले गये. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नेपाल महतो के मुंह से झाग व नाक से खून निकलने का निशान मिला था. मृतक के बड़े भाई निर्मल महतो ने सरायढेला पुलिस को दिये बयान में मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की थी.

मुआवजा के लिए रातभर शोरूम के बाहर शव के साथ दिया धरना

मुआवजे की मांग को लेकर नेपाल महतो के परिजन और स्थानीय लोगों ने रातभर शोरूम के बाहर शव के साथ धरना दिया. उनका कहना था कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि इसमें कई संदेह हैं. मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले. इधर मंगलवार शाम से बुधवार को दिन तक शोरूम प्रबंधन व स्थानीय लोगों के बीच मुआवजे को लेकर कई चक्र की वार्ता हुई. अंत में दोपहर में हुई वार्ता में छह लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन शव लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel