27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बरमसिया ओवरब्रिज पर दबंगों ने दो बार काटी बैरिकेडिंग, भारी वाहनों से एप्रोच रोड पर बना गड्ढा

बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर पाइप लाइन बनी रोड़ा, गया पुल अंडरपास में गड्ढों से जाम और दुर्घटनाएं आम

धनबाद की दो प्रमुख लाइफ लाइन बरमसिया ओवरब्रिज और बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं. कारण बरमसिया ओवरब्रिज पर निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही अड़चनों में फंसा हुआ है, जबकि बैंकमोड़ फ्लाईओवर का शेष कार्य जलापूर्ति पाइप लाइन के कारण अटका हुआ है. बरमसिया ओवरब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पथ निर्माण विभाग ने बैरिकेडिंग की थी, लेकिन स्थानीय दबंगों ने दो बार गैस कटर से बैरिकेडिंग काट दी. नतीजा यह हुआ कि रात के अंधेरे में कुछ भारी वाहन फ्लाईओवर से गुजरने लगे. इससे एप्रोच रोड धंस गया और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया है.

रेलवे ने मांगे 1.43 करोड़, सरकार से अब तक नहीं दी मंजूरी :

बरमसिया ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का निर्माण तब तक संभव नहीं है, जब तक रेलवे रिटर्निंग वॉल की मरम्मत नहीं करता. इसके लिए रेलवे ने 1.43 करोड़ रुपये की मांग राज्य सरकार से की है. प्रस्ताव भेज दिया गया है, लेकिन अब तक मुख्यालय से स्वीकृति नहीं मिली है.

पाइप लाइन शिफ्ट नहीं करने से रूका है बैंकमोड़ फ्लाईओवर का काम :

बैंकमोड़ फ्लाईओवर के कंक्रीट ढांचे का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन जलापूर्ति पाइप लाइन को शिफ्ट नहीं किये जाने के कारण आगे का काम रूक गया है. कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद के अनुसार, जब तक पीएचइडी पाइप लाइन का कार्य पूरा नहीं करता, फ्लाईओवर को लिफ्ट कर बेयरिंग बदलने का काम संभव नहीं है.

इधर गया पुल अंडरपास की हालत खराब

इधर पुल अंडरपास की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हैं. इससे दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम हर दिन की समस्या है. फिलहाल विभाग की ओर से कंक्रीट डालकर अस्थायी मरम्मत की जा रही है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से टेंपो स्टैंड और आसपास के नालों का पानी अंडरपास में जमा हो रहा है. पेयजल व स्वच्छता विभाग व रेलवे की पाइप लाइन भी वहीं से गुजरती है. इससे मरम्मत कार्य में और बाधा आ रही है. बारिश रुकने के बाद बिटूमिनस से सड़क की मरम्मत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel