Dhanbad News: घरों में घुसा पानी, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किलDhanbad News: शहर में शनिवार की दोपहर में हुई मूसलधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया. 100 से अधिक घरों में पानी भर गया वहीं नालों का पानी सड़कों पर आ गया. सड़कें तालाब बन गयी. यह नजारा शहर में जगह-जगह पर देखने को मिला. सबसे खराब स्थिति बरटांड़ की रही. यहां सड़क पर कमर से ऊपर तक जल जमाव हो गया था. खड़े वाहनों के इंजन तक पानी चला गया. धैया रोड पर आने जाने वालों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर करीमगंज व वासेपुर के करीब 100 घरों में पानी भर गया. पानी भरने से पोल्ट्री फार्म में दर्जनों मुर्गियां मर गयीं. देर रात तक लोग परेशान दिखे. कोई घरों से पानी निकाल रहा था, तो कहीं रात कैसे बीतेगी इसकी चिंता में लोग डूबे थे.
सुबह से कड़ी धूप, दोपहर में आये बादल
सुबह से धूप का असर रहा है. कड़ी धूप ने लोगों के पसीने छूड़ा दिये. दोपहर दो बजे से बादलों के आने का दौर शुरू हुआ. 2.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. अधिकांश इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलधार बारिश हुई. डेढ़ घंटे में इतनी बारिश हुई कि शहर जलमग्न हो गया. स्कूल के मैदान जहां तालाब बन गये. नाला में पानी का प्रेशर इतना अधिक हो गया कि वह ओवरफ्लो कर सड़कों पर बहने लगा. मौसम विभाग की मानें तो डेढ़ घंटे में 50 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी.
वासेपुर में घरों में घुसा पानी, लोग परेशान
वासेपुर वार्ड नंबर 14 में बारिश की वजह से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया. करीमगंज, वासेपुर, नबीनगर, मदीना नगर के 100 से अधिक घरों में तीन से चार फीट तक पानी घुस गया. इससे घरों में रखे सामान खराब हो गये. लोग घरों से पानी निकालने में परेशान रहे. नीचे का इलाका होने के कारण पानी निकलना मुश्किल हो गया. देर रात तक लोग भूखे प्यासे इस चिंता में डूबे रहे कि रात कैसे बितायेंगे. वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने पानी निकालने में हाथ खड़े कर दिये. वार्ड पार्षद रहे निसार आलम ने बताया कि उनके द्वारा घरों में पानी प्रवेश करने की जानकारी नगर निगम को दी गयी. लेकिन नगर निगम ने मोटर लगा कर पानी निकासी की व्यवस्था में हाथ खड़े कर दिये. नगर निगम की ओर से कोई राहत कार्य नहीं किया गया.100 से ज्यादा मुर्गियों की हो गयी मौत
वार्ड नंबर-17 के आजाद नगर में बारिश की वजह से पोल्ट्री फार्म में पानी घुसने से 100 से ज्यादा मुर्गियां मर गयीं. फार्म मालिक मोहम्मद नसीम को काफी नुकसान सहना पड़ा.डीसी लाइन में भरा पानी
डीसी लाइन में भूली मोड़ के समीप पानी भर गया. रेल कर्मचारी पानी निकालने की व्यवस्था करते दिखे. हालांकि इसके कारण ट्रेनों के परिचालन बाधित होने की सूचना रेलवे की ओर से जारी नहीं की गयी है. धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर में पानी भर गया. सड़क में आवागमन बाधित रहा.नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर बहा पानी
नालियों की सफाई व जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाला का पानी सड़कों पर बहने लगा. इसके कारण बरटांड़ रोड पर चलना मुश्किल हो गया. राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश से जलजमाव आम बात हो गयी है. इस बार हालात और भी गंभीर हो गयी. सड़क तालाब में तब्दील हो गये. दोपहिया, चारपहिया वाहनों को आवागमन में दिक्कत हुई. लोग डिवाइडर के ऊपर खड़े होकर सड़क पार करते दिखे.अशोक नगर का नजारा
अशोक नगर जाने वाले रास्ते में पानी का बहाव इतना तेज था कि दोपहिया वाहन नहीं चल पा रहा था. चारपहिया वाहनों को भी दिक्कत हुई. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेने के लिए आये अभिभावकों के साथ बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क पर घुटने तक पानी भर गया था.डीआरएम चौक का नजारा
डीआरएम चौक के समीप में सड़क पर पानी भर गया. घटना तक पानी के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई. तिवारी होटल के पीछे की गली में कमर तक पानी भर गया. बैंक मोड़ बाटा गली, सहजानंद नगर, कला भवन इंडोर स्टेडियम परिसर में पानी भर गया. वहीं विकास नगर समेत अन्य तालाब ओवर फ्लो करने लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है