Dhanbad News : घूसखोरी मामले के आरोपी सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक संजुत कुमार सहाय का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तोपचांची कर दिया गया है. शनिवार को समाहरणालय में आयोजित पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक में उपायुक्त ने घूसखोरी मामले के आरोपी लिपिक को तत्काल पद से हटाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के आलोक में शनिवार की देर शाम सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने लिपिक के स्थानांतरण संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया. बता दें कि सीएस कार्यालय के लिपिक संजुत कुमार सहाय और सिविल सर्जन पर एक सहिया ने एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने पूर्व में उपायुक्त को शिकायत की थी. साथ ही उच्च न्यायालय में सीएस व लिपिक के खिलाफ रिट याचिका दायर की. इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से लिपिक को पद से हटाने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है