Dhanbad News: झरिया विधायक रागिनी सिंह पहुंची, प्रबंधन को दी चेतावनी
Dhanbad News: बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग में कोयला लोडिंग को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है. डीओ धारकों द्वारा कोयले में मिलावट और भेदभाव की शिकायत के बीच झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ के महामंत्री रागिनी सिंह मंगलवार को गोपालीचक लोडिंग प्वाइंट पहुंची. उन्होंने डीओ होल्डरों एवं चालकों से बातचीत के बाद बीसीसीएल सीएमडी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आर मर्चेंट, जय मां तारा डीओ होल्डरों के ट्रकों के लोडिंग का सीरियल नंबर आने पर भी दलालों के इशारे पर प्रबंधन द्वारा ट्रकों को 15-15 दिन तक खड़ा रख दिया जाता है. आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले में पत्थर मिलाकर आपूर्ति की जा रही है. इससे उन्हें नुकसान हो रहा है. वहीं मनचाहे डीओ धारकों को बेहतर गुणवत्ता का कोयला दिया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं होगा.झरिया विधायक ने प्रबंधन को चेताया
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तो लोडिंग प्वाइंट पर धरना देंगी. मौके पर पीबी एरिया जीएम धर्मेन्द्र मित्तल ने लोडिंग के दौरान ट्रकों के सीरियल नंबर में हेराफेरी करने वाले क्लर्क को बर्खास्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी सामने आयी, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी. डीओ धारक रंजीत रवानी ने बताया कि पहले भी कोयला उठाव को लेकर इसी तरह विवाद खड़ा किया गया था और उनके खिलाफ रंगदारी के दो केस दर्ज कराये गये थे. उन्होंने कहा मैन्युअल लोडिंग की व्यवस्था की जाये ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिले. मौके पर प्रदीप गुप्ता, मुकेश पासवान, सुमित पासवान, सोनू सिंह, कांति देवी, उमा देवी आदि मौजूद थें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है