Dhanbad News : जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में लगातार बिजली की आंख मिचौनी से जल भंडारण कार्य सोमवार को भी प्रभावित रहा. रविवार को जहां केबल ब्लास्ट होने के कारण जलापूर्ति बाधित रही, वहीं सोमवार को जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट से झरिया जलमीनार को जाने वाली 30 इंच पाइप लाइन में लीकेज हो गयी. इस वजह से झरिया व पुटकी के क्षेत्रों में पेयजल संकट पहले की तरह ही जारी रहा. लीकेज मरम्मत शाम छह बजे पूरा कर झरिया के लिए जैसे ही पानी सुचारु किया गया, उसी समय बिजली कट गयी. उससे क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पायी. इस संबंध में जल संयंत्र केंद्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि बिजली के निरंतर सप्लाई होने पर ही झरिया व आसपास इलाके को निर्बाध जलापूर्ति की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है