शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले गया पुल पर प्रस्तावित नये अंडरपास का निर्माण कार्य एक बार फिर अटक गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा अंडरपास की डिजाइन को दुबारा अनुमोदन के लिए हाजीपुर मुख्यालय भेजा गया है. जब तक मुख्यालय से स्वीकृति नहीं मिलती, तब तक कार्य शुरू नहीं किया जा सकेगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि अंडरपास निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी शीला कंस्ट्रक्शन ने काम शुरू करने से पूर्व रेलवे से स्वीकृति मांगी थी. जवाब में रेलवे ने बताया कि दो साल पहले डिजाइन को जो मंजूरी दी गयी थी, वह अब अमान्य हो चुकी है. रेलवे के नियमों के अनुसार, यदि स्वीकृत डिजाइन पर दो वर्षों तक काम शुरू नहीं होता, तो उसे पुनः मुख्यालय से अनुमोदित कराना पड़ता है. इस प्रक्रिया के चलते फिलहाल निर्माण कार्य ठप है. शीला कंस्ट्रक्शन तब तक काम शुरू नहीं करेगी, जब तक हाजीपुर से पुनः एप्रूवल नहीं मिल जाता. शहरवासियों को एक बार फिर अंडरपास की राह में देरी का सामना करना पड़ेगा. बतातें चले कि तीन माह पहले गया पुल अंडरपास के पूरक बजट को कैबिनेट से एप्रूवल मिला. पिछले माह शीला कंस्ट्रक्शन से एग्रीमेंट एग्रीमेंट हुआ. अब शीला कंस्ट्रक्शन काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर रही थी. इसी बीच डिजाइन को दोबारा एप्रूवल का मामला सामने आ गया. जब तक मुख्यालय हाजीपुर से डिजाइन पर एप्रूवल नहीं मिलेगा, काम शुरू नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है