Dhanbad News: गोविंदपुर लायंस क्लब का 47वां चार्टर नाइट सह 48वां पदस्थापना समारोह शनिवार को होटल मधुबन में संपन्न हुआ. समारोह में अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता जया कुमार एवं सचिव सपना लिखमनिया के नेतृत्व में क्लब की नयी टीम ने शपथ ली. जया कुमार ने कहा कि नये सत्र में क्लब की गतिविधियां बढ़ायी जायेगी. अध्यक्षता संदीप विश्वकर्मा ने की. मुख्य अतिथि जिला गवर्नर संजय कुमार, स्थापना अधिकारी पीएमजेएफ कमल जैन तथा शपथ ग्रहण अधिकारी एमजेएफ कंचन साहू, विशिष्ट अतिथि आरपी सरिया एवं रीजन चेयरपर्सन प्रकाश ठक्कर थे.
इन्हें दिलायी गयी शपथ
क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में जया कुमार अध्यक्ष, राजेश जायसवाल प्रथम उपाध्यक्ष, अनूप सरिया द्वितीय उपाध्यक्ष, कैलाश दुदानी तृतीय उपाध्यक्ष, रोशन अग्रवाल क्लब एडमिनिस्ट्रेटर, सपना लिखमनिया सचिव, एसके राय संयुक्त सचिव, संतोष सोनी कोषाध्यक्ष, कुमारकांत जायसवाल सह कोषाध्यक्ष, मोहम्मद मोहसिन टेमर, रितेश शर्मा टेल ट्विस्टर, ईसा शमीम क्लब सर्विस चेयरपर्सन, सतीश सरिया मेंबरशिप चेयरपर्सन, अनुराग प्रदीप एलसीआइएफ को-ऑर्डिनेटर, डॉ यूएल विश्वकर्मा लीडरशिप चेयरपर्सन, एजाज अहमद मार्केटिंग चेयरपर्सन एवं पवन लोधा पर्यावरण चेयरपर्सन समेत एमएल शर्मा, सुरेश सरिया, प्रशांत सिंह, राकेश कुमार, कमल अग्रवाल, एलएन सैन, अनुराग प्रदीप, रोशन, डॉ शशि भूषण, डॉ विश्वकर्मा, आनंद प्रसाद, आरपी सरिया, शंभूनाथ अग्रवाल को वर्ष 2025-26 के लिए डायरेक्टर्स पद की शपथ दिलायी गयी. वहीं सात नये सदस्यों में जिप सदस्य नाजिश रहमानी, मंजू शर्मा, डॉ विश्वभारती, नूपुर जायसवाल, आरती सोनी, सुशील कुमार गुप्ता एवं आकाश कुमार गुप्ता को भी शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के चेयरपर्सन रोशन अग्रवाल व अमन कुमार यादव थे. संचालन राजेश जायसवाल व प्रशांत सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ यूएल विश्वकर्मा ने किया. समारोह में दिनेश पूरी, सोमनाथ पूर्ति, मुकेश बर्मन, डॉ मुकेश राय, प्रशांत पांडेय, डॉ स्वतंत्र, मदन मोहन, सुनील सिंह, विकास बंसल, चेतन तुलस्यान, डॉ रामानुज, एसएन शर्मा, अजित कुमार, आशीष अग्रवाल, विजय बरनवाल, अशोक जायसवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश सरिया, जितेंद्र विश्वकर्मा, आनंद बुबना आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है