23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बेलगड़िया टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बीसीसीएल व जेआरडीए के साथ की समीक्षा बैठक

उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बेलगड़िया टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने की प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को बैठक की. यह बैठक झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के तहत बलियापुर टाउनशिप में आवंटित मकानों की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गयी थी. इसमें उन परिवारों को मकान का लीज पट्टा देने पर चर्चा हुई, जो पहले से बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे हैं या जिन्हें मकान आवंटित किया जाना है. उपायुक्त श्री रंजन ने बीसीसीएल, जेआरडीए व सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और नियमानुसार बनाये, ताकि लाभुक परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से लीज प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं को स्पष्ट करने और सभी दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. इस पहल का उद्देश्य झरिया पुनर्वास परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाना व विस्थापित परिवारों को मकान का वैधानिक अधिकार दिलाना है, ताकि वे स्थायी रूप से सुरक्षित जीवन जी सकें. बैठक में बीसीसीएल के जीएम स्टेट, जीएम झरिया मास्टर प्लान, सब रजिस्ट्रार और जेआरडीए की टीम के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel