जिले में रविवार को मौसम दिन भर सुहाना बना रहा. रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं शाम 7.30 बजे घनघोर काले बादल छा गये और गर्जन के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश होती रही. अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश के आसार व्यक्त किये है. मौसम विभाग की ओर से तीन जुलाई तक जिले में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जलजमाव से परेशानी :
झमाझम बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. रविवार का दिन होने के कारण लोग परिवार के साथ बाजार करने निकले थे. ऐसे में बारिश होने से लोग जगह-जगह पर रूक कर बारिश थमने का इंतजार करते दिखे. बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. भूईफोड़ रोड, स्टीलगेट, पुलिस लाइन, एलसी रोड, गया पुल के समीप समेत अन्य जगहों पर जलजमाव हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है