24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : चक्रधरपुर और खरसांवा जेल में बंद हैं शहाबुद्दीन हत्याकांड के शूटर

धनबाद व बरवाअड्डा पुलिस ने प्रिंस खान के पांच गुर्गों को रिमांड पर लिया, हासिम और बबलू को लेकर चक्रधरपुर व खरसांवा रवाना हुई धनबाद पुलिस

प्रिंस खान के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद धनबाद और बरवाअड्डा पुलिस ने गुरुवार को प्रिंस खान के पांच गुर्गों को रिमांड पर लिया है. धनबाद पुलिस ने मो हासिम और बबलू को तथा बरवाअड्डा पुलिस ने तनवीर आलम, मो सरवर और शहाबुद्दान के भतीजा सैफ उर्फ मुन्ना खान को रिमांड पर लिया है. इनसे पूछताछ शुरू कर दी गयी है. इनसे पता चला कि शहाबुद्दीन हत्याकांड के शूटर खरसांवा व चक्रधरपुर जेल में बंद हैं. दूसरी ओर तनवीर आलम, मो सरवर व मुन्ना से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस छापेमारी कर रही है.

चक्रधरपुर व खरसांवा पहुंची धनबाद पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिमांड पर लिये हासिम और बबलू को लेकर धनबाद पुलिस चक्रधपुर जेल में बंद राजू अंसारी उर्फ मोटा भाई व खरसांवा जेल में बंद शूटर चौधरी से पूछताछ के लिए गयी हुई है. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस काम कर रही है. वहीं हासिम और बबलू ने पुलिस को बताया कि शहाबुद्दीन हत्याकांड में मुन्ना खान ने रेकी की थी. राजू अंसारी उर्फ मोटा भाई व चौधरी ने गोली मारी थी. प्रिंस खान ने शहाबुद्दीन से रंगदारी मांगी थी. पहले शहाबुद्दीन रंगदारी देने के लिए तैयार हो गया. बाद में वह पैसे देने से मुकर गया. इसके बाद प्रिंस खान और उसके भाई गोपी ने हत्या की योजना बनायी. जमशेदपुर से लेकर खरसांवा, चक्रधरपुर के अपराधियों से संपर्क किया. एक अक्टूबर 2024 को असर्फी के पास गोली मरवा दी गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार धनबाद पुलिस जल्द ही राजू और चौधरी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel