धनबाद.
विषैले सांप के डंसने से जामताड़ा के विद्यासागर निवासी एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए मंगलवार की शाम एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार विद्यासागर निवासी राज किशोर मंडल की पत्नी रंजू देवी घर में सोयी थी. तभी उसे सांप ने डस लिया. उसकी चीख सुन पति कमरे में पहुंचा. सांप को देख उसे बचाने आगे बढ़ा. इसी दौरान सांप ने उसे भी डंस लिया. घटना के बाद गंभीर स्थिति में दोनों को पहले जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया.स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था करा दोनों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में इस इलाके में अक्सर सांप निकल आते हैं.डॉक्टरों की टीम रख रही नजर
एसएनएमएमसीएच में दोनों मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी स्थित पर नजर रख रही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार समय पर इलाज शुरू हो जाने से दोनों की जान बचने की संभावना है, लेकिन फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है